Sara Tedulkar instagram post fans comment: क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपना 27वांं बर्थडे सेलिब्रेट किया। फैमिली और दोस्तों ने सारा को खूब ढेर सारी बधाईयां दीं। सोशल मीडिया पर सारा ने बर्थडे की फोटोज भी शेयर की थीं। उन्होंने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए, अपने बर्थडे का वीडियो "postcards from goa" सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उनकी गोवा ट्रिप के मोमेंट्स देखने को मिलते हैं। सारा की बर्थडे फोटोज देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कोई शुभमन गिल को लेकर कमेंट्स कर रहा है तो कोई सारा की फोटोज देख उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है।सारा ने शेयर किया इंस्टाग्राम वीडियोसारा तेंदुलकर ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे के खुशनुमा पलों को कैद किया है। सारा ने इस वीडियो का नाम postcards from goa दिया। फैंस सारा के इस पोस्ट में भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं कोई सारा की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई सारा के परिवार की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postलेकिन सारा की इस पोस्ट पर खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने उन्हें अनफॉलो करने की बात कही। फैन ने सारा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आपने शुभमन भइया को बर्थडे में नहीं बुलाया था मैं आपको अनफॉलो कर दूंगा( आगे सैड इमोजी शेयर की है)।सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)सारा और शुभमन एक दूसरे को नहीं करते फॉलोसारा की अधिकतर पोस्ट में शुभमन गिल का जिक्र जरूर होता है। सारा तेंदुलकर का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है, खबरें है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन ना ही सारा ने और ना ही शुभमन ने इस रिश्ते के बारे में खुलकर बोला। यहां तक कि सारा और शुभमन एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं करते हैं। लेकिन शुभमन की बहन शहनील गिल सारा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, और सारा भी शहनील को फॉलो करती हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी प्यार लुटाती हुई नजर आई हैं।