अफगानिस्तान के इस गेंदबाज के साथ बॉलिंग करने का सपना देख रहे हैं रवि बिश्नोई, कम उम्र में ही दुनिया भर में मचा चुके हैं तहलका

Nitesh
India v Pakistan - DP World Asia Cup
रवि बिश्नोई जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने काफी कम समय में ही अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वो इंडियन टीम में भी काफी जल्द चुन लिए गए और टीम के लिए कई अहम मुकाबले खेले। वहीं रवि बिश्नोई ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं क्योंकि उनके साथ बॉलिंग करके उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Ad

राशिद खान की अगर बात करें तो वो इस वक्त दुनिया के टॉप लेग स्पिनर्स में से एक हैं। दुनिया भर की टी20 लीग में वो अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा पिछले कई सीजन से वो आईपीएल में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। यही वजह है कि रवि बिश्नोई उनके साथ पार्टनरशिप में गेंदबाजी करना चाहते हैं।

मैं राशिद खान के साथ गेंदबाजी करना पसंद करूंगा - रवि बिश्नोई

स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान रवि बिश्नोई ने कहा 'युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजी करके काफी मजा आया। वो इस वक्त दुनिया के टॉप-5 स्पिनर्स में से एक हैं। अगर मेरी किस्मत अच्छी है तो फिर मैं राशिद खान के साथ गेंदबाजी करना पसंद करूंगा, क्योंकि इससे मुझे ये सीखने का मौका मिलेगा कि पार्टनरशिप में गेंदबाजी कैसे की जाती है।'

रवि बिश्नोई ने कहा 'आईपीएल की वजह से मुझे काफी फायदा हुआ क्योंकि जब आप एज ग्रुप क्रिकेट खेलते हैं तो फिर वहां पर सभी आपकी ही उम्र के होते हैं। हालांकि आईपीएल में ऐसा नहीं है, वहां पर आपको सीनियर और इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिलता है। जब आप इतने बड़े प्लेयर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं तो फिर काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। इसके अलावा आपको लेजेंड्स को गेंदबाजी करने का मौका मिलता है जो काफी बड़ी बात है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications