India Champions vs West Indies Champions Dream 11: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला जा रहा है। 29 जुलाई को दो मैच होने हैं और दूसरा मैच काफी अहम होने वाला है, जिसमें इंडिया चैंपियंस के टक्कर वेस्टइंडीज चैंपियंस से है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से लीसेस्टर में शुरू होगा। इस मैच की अहमियत सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से काफी ज्यादा है, क्योंकि इसी के रिजल्ट के बाद पता चलेगा कि चौथी टीम कौन से होंगी वाली है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका और पाकिस्तान ने पहले ही टॉप 4 में जगह बना ली है और अब शेष एक स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत रेस में है।युवराज सिंह की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल है और इसके लिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा। इंडिया के खाते में 4 मैच के बाद सिर्फ 1 अंक है और उसका नेट रन रेट -1.852 का है। ऐसे में उसे आगे बढ़ने के लिए वेस्टइंडीज को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि उसके कुल अंक 3 हो जाएं और नेट रन रेट भी इंग्लैंड से बेहतर हो जाए। तभी इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल में एंट्री मिल पाएगी। View this post on Instagram Instagram PostIndia Champions vs West Indies Champions मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XIIndia Championsरॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शिखर धवन, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावलाWest Indies Championsड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, सुलेमान बेनपिच रिपोर्टलीसेस्टर के ग्रेस रोड की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। यहाँ पिछले 10 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन रहा है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने पिछले 10 में से आठ मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना बेहतर फैसला कहा जा सकता है।IAC vs WIC के बीच मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: रॉबिन उथप्पा, चाडविक वाल्टन, युवराज सिंह, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, शिखर धवन, युसूफ पठान, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, पीयूष चावला, हरभजन सिंहकप्तान - युसूफ पठान, उपकप्तान - ड्वेन ब्रावोDream11 Fantasy Suggestion #2: चाडविक वाल्टन, युवराज सिंह, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, शिखर धवन, युसूफ पठान, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, स्टुअर्ट बिन्नी, पीयूष चावला, हरभजन सिंहकप्तान - शिखर धवन, उपकप्तान - लेंडल सिमंस