3 बल्लेबाज जिन्होंने Champions Trophy इतिहास में बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, इब्राहिम जादरान ने सभी को छोड़ा पीछे 

Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Highest Individual score in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पिछले संस्करण की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। मेगा इवेंट में आज टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला जा रहा है, जिसमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान की पारी के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला

Ad

जादरान ने 177 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

3. 145* रन, नाथन एस्टल बनाम यूएसए (2004)

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एस्टल की गिनती न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में होती है, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 7000 से अधिक रन बनाए। इसमें 16 शतक भी शामिल हैं। 2004 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में नाथन एस्टल ने यूएसए के खिलाफ हुए मुकाबले में एक यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 145 रन बनाए थे, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे। एस्टल की इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने मैच को 210 रनों से जीता था।

बता दें कि एंडी फ्लावर भी संयुक्त रूप से इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2004 में ही भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे, उन्होंने 164 गेंदें ली थीं।

2. 165 रन, बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने 143 गेंदों पर 165 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले थे। हालांकि, उनकी ये पारी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा पाई थी।

1. 177 रन, इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड (2025)

इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए इस बात को कई बार साबित किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जादरान ने एक ऐसी पारी खेली, जिसे फैंस हमेशा याद करेंगे। जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 177 रन की पारी खेली। जादरान की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications