अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से एक सवाल पूछा कि अब तक की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट फोटो कौन सी है? कई क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी-अपनी राय जाहिर की। भारतीय फैंस भी आईसीसी के इस ट्वीट के जवाब में धोनी की फोटो ट्वीट करने लगे। लेकिन जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी के इस सवाल के जवाब में फोटो ट्वीट की तो लोग उन्हें ही ट्रोल करने लगे। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी के सवाल पर साल 2019 में विश्व विजेता बनी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ट्राफी के साथ की फोटो ट्वीट की। इसके बाद तो फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। एक फैन ने लिखा, उन्होंने एक्सीडेंटल नहीं लिखा था।ये भी पढ़े- IPL 2020: बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल को किया स्थगितIt's didn't say accidental🙄🙄— Confession Place (@PlaceConfession) March 23, 2020😜 https://t.co/OdZW7GUIhk pic.twitter.com/m0dwY2nygE— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 23, 2020Iconic cheating moment in cricketing world. Agree 100%— iamanony (@iamanony3) March 23, 2020Beat this pic.twitter.com/kwntjZPcpB— Prashanth (@prashanth___) March 23, 2020गौरतलब है कि विश्व कप के 12वें संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था और टीम निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन बनाने में सफल हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी बेन स्टोक्स की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन बनाने में सफल हो गई थी।हालांकि, यह मुकाबला अंपायरिंग के कारण भी चर्चा का विषय बना रहा। मैच टाई होने पर विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला गया। दोनों देशों के बीच हुआ यह सुपर ओवर भी टाई हुआ जिसके बाद निर्धारित नियमों के अनुसार ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था।ये बात भी लोग अब तक नहीं भूले हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से किस तरह सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थी, जिसके बाद टीम के फाइनल मुकाबले में पहुंचने की उम्मीद को काफी बड़ा झटका लगा था।