चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB से ICC हुआ नाराज, सामने आई बड़ी वजह; फैंस के हित में लिया अहम फैसला 

Photo Credit: X@TheRealPCB
Photo Credit: X@TheRealPCB

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां एडिशन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है। टीम इंडिया के मैचों को छोड़कर बाकी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले लम्बे समय से इस मेगा इवेंट करने में जुटा हुआ है। इसके लिए उसे आईसीसी से एक बड़ा बजट भी मिला हुआ है। इसी बीच पीसीबी ने एक ऐसा काम किया है, जिस पर आईसीसी ने आपत्ति जताई है।

Ad

बता दें कि पाकिस्तान के तीन शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। इसमें लाहौर, रावलपिंडी और कराची का नाम शामिल है। इस मेगा इवेंट के आयोजन से पहले इन तीनों शहरों के स्टेडियमों का नवीनीकरण हो रहा है। इसी के तहत पीसीबी ने कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो बड़े आकार की साइट स्क्रीन लगाईं थी, जिस पर आईसीसी ने असंतोष व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने औपचारिक रूप से पीसीबी को सूचित किया है कि जिन फैंस ने इन स्क्रीन से बाधित सीटें खरीदी हैं, उन्हें रिफंड के साथ मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Ad

क्रिकेट की बात करें, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर पर होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम हिस्सा लेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ये सीरीज इन टीमों के लिए काफी अहम होगी। इसके जरिए तीनों टीमें आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर सकती हैं। पाकिस्तान की टीम थोड़ी दबाव में जरूर होगी, क्योंकि अगर वो सीरीज जीतने में नाकाम होती है, तो उसे घरेलू फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार पाकिस्तान टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में अपने टाइटल को बचाने उतरेगी। ये पहली बार होगा, जब रिजवान इतने बड़े इवेंट में पाकिस्तानी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम, कामरान गुलाम, फखर जमान, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, उस्मान खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications