Sri Lankan Cricketer Praveen Jayawickrama Banned For One Year : आईसीसी ने श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के लिए जयविक्रमा को एक साल के लिए बैन कर दिया गया है। वो इस दौरान 6 महीने के लिए सस्पेंड भी रहेंगे। प्रवीण जयविक्रमा के खिलाफ आईसीसी की तरफ से करप्शन के चार्ज लगाए गए थे और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया गया है। इसी वजह से उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। प्रवीण जयविक्रमा ने डेब्यू टेस्ट मैच में लिए थे 11 विकेटआईसीसी ने यह नहीं बताया कि मामला किस मैच से जुड़ा है लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग से सम्बंधित है। प्रवीण जयविक्रमा की अगर बात करें तो उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। जयविक्रमा ने अपने पहले ही मैच में 11 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था। हालांकि अपने इस फॉर्म को वो आगे नहीं बरकरार रख पाए और जल्द ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।आईसीसी ने एक मीडिया रिलीज जारी करके जयविक्रमा को बैन किए जाने की जानकारी दी। आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में कहा,जयविक्रमा ने आर्टिकल 2.4.7 के उल्लंघन की बात स्वीकार की है। इसके तहत एंटी करप्शन यूनिट द्वारा की जा रही किसी भी जांच में बाधा डालना, या देरी करना है, जिसमें जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है।प्रवीण जयविक्रमा पिछले 2 साल से टीम से हैं बाहरप्रवीण जयविक्रमा की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 25 विकेट, वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ मई 2022 में खेला था। जबकि टी20 में वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2022 में खेलते हुए नजर आए थे।आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट में करप्शन को लेकर काफी सख्त रहती है। हर एक टूर्नामेंट पर आईसीसी की बारीकी निगाह रहती है।