ICC T20I रैंकिंग का अपडेट हुआ जारी, टॉप 10 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा; बाबर आजम को लगा झटका 

Neeraj
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Latest ICC T20I Rankings update: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में पहले दो मैचों में करारी हार मिली है। इन दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप किए गए बाबर आजम को रैंकिंग में झटका लगा है। बाबर एक स्थान फिसल गए हैं। दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों का रैंकिंग में दबदबा लगातार जारी है। टी-20 इंटरनेशनल में टॉप-5 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन भारतीय शामिल हैं। टॉप-10 में सबसे अधिक बल्लेबाज भारत के ही हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी भारत के ही सबसे अधिक तीन खिलाड़ी टॉप-10 में हैं।

Ad

ताजा रैंकिंग से पहले बाबर सातवें स्थान पर थे लेकिन अब 702 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें पर चले गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका 714 रेटिंग प्वाइंट के साथ सातवें पर आ गए हैं। भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-5 में बने हुए हैं। 829 रेटिंग प्वाइंट के साथ अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 प्वाइंट के साथ पहले पर बने हुए हैं। तिलक वर्मा चौथे और टी-20 इंटरनेशनल में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कीवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने काफी लंबी उछाल लगाई है। 20 स्थान की छलांग लगाते हुए अब वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। फिन ऐलन को भी आठ स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप-20 में प्रवेश करते हुए 18वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती अब पहले स्थान पर जाने के बेहद करीब हैं।

दूसरे स्थान पर मौजूद चक्रवर्ती के 706 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह पहले स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के अकिल हुसैन से केवल एक प्वाइंट ही पीछे हैं। रवि बिश्नोई छठे और अर्शदीप सिंह नौवें स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को 23 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान का कोई गेंदबाज टॉप-20 में भी नहीं है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications