ICC ने ODI टीम ऑफ द ईयर की घोषित, भारत को लगा बड़ा झटका; पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हुई मौज

Neeraj
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

ICC Men's ODI Team of the Year for 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का इस टीम में दबदबा देखने को मिला है। इन दोनों देशों से मिलकर सात खिलाड़ी 2024 की बेस्ट वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। इसके बाद अफगानिस्तान से भी तीन खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज का भी ऐसा है जिसे इस टीम में जगह मिली है।

Ad

ICC बेस्ट वनडे टीम 2024: सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), शेर्फेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह ओमारजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, अल्लाह गजनफार।

Ad

बाएं हाथ के युवा ओपनर बल्लेबाज अयूब के लिए 2024 ब्रेकआउट सीजन साबित हुआ। उन्होंने नौ वनडे मैचों में लगभग 65 की औसत और 106 की स्ट्राइक रेट के साथ 515 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल रहे। अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज ने 11 मैचों में 531 रन बनाए जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। श्रीलंका के निसंका ने 12 मैचों में 694 रन बना दिए और इस दौरान उन्होंने भी तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए। विकेटकीपर चुने गए मेंडिस में 17 मैचों में 742 रन बनाए जिसमें एक शतक के अलावा छह अर्धशतक जड़े। कप्तान बनाए गए असलंका ने 16 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों के दम पर 605 रन बनाए।

एशिया के बाहर से इकलौते खिलाड़ी रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए नौ मैचों में 106 की औसत और 120 की स्ट्राइक-रेट के साथ 425 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े। ऑलराउंडर ओमारजई ने अफगानिस्तान के लिए 12 मैचों में 417 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी चटकाए। बल्लेबाजी में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया। श्रीलंकाई लेग स्पिनर हसरंगा ने 10 मैचों में 26 विकेट लिए। इस दौरान 19 रन देकर सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तेज गेंदबाज शाहीन ने छह मैचों में ही 15 विकेट चटका दिए। रउफ को 8 मैचों में 13 विकेट मिले। इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल भी लिया। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर गजनफार ने 11 मैचों में 21 विकेट चटका दिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications