ICC Rankings में पहले स्थान के करीब भारतीय स्पिनर, इंग्लिश गेंदबाज पर मंडराया खतरा

Neeraj
ICC Women
ICC Women's World Cup Warm Up Match - New Zealand vs India - Source: Getty

Deepti Sharma gains in ICC Women's ODI Bowler Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा टॉप पर पहुंचने के करीब हैं। ताजा रैंकिंग में दीप्ति ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में दीप्ति का प्रदर्शन शानदार रहा है जिसका लाभ उन्हें रैंकिंग में मिला है। अब उनके और टॉप पर मौजूद इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन के बीच केवल 83 रेटिंग प्वाइंट्स का ही अंतर बचा है।

Ad

दीप्ति शर्मा ने लगाई दो स्थान की छलांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में तीन विकेट लेने वाली दीप्ति ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए अब दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही दीप्ति वनडे में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हासिल करके चौथे स्थान पर आ गई हैं। जल्द ही वह टॉप-3 में भी आ सकती हैं।

Ad

हालांकि, बल्लेबाजों की लिस्ट में उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। वह एक स्थान खिसकते हुए अब 20वें पर पहुंच गई हैं। वनडे क्रिकेट में लंबे समय से दीप्ति अच्छा प्रदर्शन करती आ रही हैं और ICC रैंकिंग में भी वह खुद को लगातार अच्छी पोजीशन में रखने में कामयाब रही हैं।

ताजा ICC रैंकिंग में क्या हुआ?

इंग्लैंड की नताली सिवर-ब्रंट महिला वनडे में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे पर खिसक गई हैं। फिलहाल टॉप-10 में वह इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान लुढ़कते हुए टॉप-10 से बाहर हो चुकी हैं।

दीप्ति के अलावा महिला वनडे में टॉप-10 में कोई भी भारतीय मौजूद नहीं है। टॉप-10 में अधिक हलचल नहीं हुई है, लेकिन इसके बाहर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। न्यूजीलैंड की ली ताहुहु और अमेलिया केर को फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज ताहुहु तीन स्थान ऊपर चढ़ते हुए अब 12वें पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर सीरीज का पहला मैच खेलकर बाहर हो जाने वाली अमेलिया एक स्थान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर आ गई हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications