भारतीय ओपनर को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, कप्तान ने भी लगाई लंबी छलांग

Neeraj
ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को मिला अच्छा लाभ (Photo Credit- X/@BCCIWomen)
ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को मिला अच्छा लाभ (Photo Credit- X/@BCCIWomen)

ICC Womens ODI rankings latest update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के बाद आई इस रैंकिंग में दोनों टीमों की खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी जिसके अंतिम मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है। कप्तान हरमनप्रीत कौर लंबे समय से फॉर्म से जूझ रही थीं, लेकिन अब उन्होंने भी शानदार छलांग लगाई है।

Ad

स्मृति मंधाना टॉप-3 के करीब

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में मंधाना का बल्ला नहीं चला था। पहले मैच में पांच और दूसरे में वह शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सीरीज के अंतिम मैच में जोरदार वापसी करते हुए शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। मंधाना ने अंतिम मैच में 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी।

Ad

इस पारी के बाद मंधाना की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अब भी चौथे स्थान पर ही हैं। हालांकि, उनके रेटिंग प्वाइंट्स में जरूर बदलाव आया है। मंधाना के अब 728 रेटिंग पॉइंट हैं जो तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की चमारी अटापट्टू (733) से केवल पांच ही कम हैं। इस तरह वह टॉप-3 के काफी करीब पहुंच गई हैं।

हरमनप्रीत कौर को भी हुआ फायदा

लगातार अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना का शिकार हो रही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छी वापसी की है। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था। दूसरे मैच में उन्होंने 24 रनों की पारी खेली थी। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में वह 63 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रही थीं। इसी के साथ वह तीन स्थान की छलांग लगाते हुए संयुक्त 9वें स्थान पर आ गई हैं। उनके साथ मौजूद सोफी डिवाइन के भी 654 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड की नैट सीवर ब्रंट दुनिया की नंबर एक महिला वनडे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेसटन पहले और भारत की दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications