ICC ने भारतीय पिचों की रेटिंग की जारी, इस वेन्यू को माना गया 'असंतोषजनक'

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

ICC Ratings on Pitches for Indian Home Test Season: भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीजन में अपने घर पर सभी मुकाबले खेल लिए हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। इस बीच गुरुवार को आईसीसी ने इस घरेलू टेस्ट सीजन में भारत की पिचों की रेटिंग जारी की। इस दौरान चेन्नई की एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच को सबसे बढ़िया रेटिंग मिली है। वहीं, एक पिच को असंतोषजनक रेटिंग मिली है।

Ad

टेस्ट सीजन के दौरान भारतीय पिचों की रेटिंग हुई जारी

बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था और इसके बाद दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था। इस सीरीज को भारतीय टीम 2-0 से जीतने में सफल रही थी। आईसीसी के रेफरी द्वारा चेन्नई की पिच को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है। वहीं, कानपुर के ग्रीन पार्क आउटफील्ड को असंतोषजनक माना गया।

इस सीरीज के समापन के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की मेजबानी की थी। इस सीरीज का आगाज बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मुकाबले से हुआ था। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच क्रमश: पुणे और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। बेंगलुरु के साथ-साथ पुणे और मुंबई की पिच को भी संतोषजनक रेटिंग मिली है।

Ad

इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम 3-0 से जीतने में कामयाब रही थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी उसकी विफलता का सबसे बड़ा कारण बनी थी। इस तरह के प्रदर्शन की वजह से फैंस भारतीय खिलाड़ियों से काफी नाराज भी दिखे। रोहित शर्मा एंड कंपनी को 12 सालों बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा।

अब भारतीय टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से होगा। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे 4 मुकाबले जीतने होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications