आईसीसी ने ''टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' के नॉमिनेशन का किया ऐलान, कोई भी भारतीय शामिल नहीं 

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

साल 2022 समाप्त होने को है और आईसीसी (ICC) की तरह से लगातार अलग-अलग अवार्ड के लिए नॉमिनेट किये गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो रही है। इस क्रम में आईसीसी ने आज पुरुष वर्ग के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर (ICC Men’s Test Cricketer of the Year)' के अवार्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया जिसमें इंग्लैंड के दो खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। हालाँकि, भारतीय फैंस को यह जानकार निराशा होगी कि भारत का कोई भी खिलाड़ी इस अवार्ड को जीतने की रेस में शामिल नहीं है।

Ad

दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए, साल 2022 जबरदस्त रहा। इस साल उनके कप्तान बनते ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की किस्मत बदल गई और टीम ने घर के साथ-साथ बाहर भी सीरीज जीती। कप्तान के तौर पर स्टोक्स अव्वल रहे और उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 9 मैच जीते हैं। वहीं बतौर खिलाड़ी 15 मैचों में 870 रन बनाये हैं और गेंद से कमाल दिखाते हुए 15 विकेट भी अपने नाम किये हैं। बल्ले के साथ स्टोक्स ने दो शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए भी यह साल जबरदस्त रहा। उन्होंने अपने कप्तान और हेड कोच की आक्रामक एप्रोच को बखूबी अपनाया और कई बेहतरीन पारियां जबरदस्त स्ट्राइक से खेलीं। भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाते हुए, उन्होंने मैच को ड्रॉ कराने में अहम रोल अदा किया था और अपनी टीम की सीरीज हार बचाई थी। 2022 में खेले 10 टेस्ट मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह शतक और एक अर्धशतक की मदद से 1061 रन बनाये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा का भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और वह 2022 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया की कामयाबी में अहम रोल अदा किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और पांच अर्धशतक आये हैं।

अवार्ड की रेस में कगिसो रबाडा एकमात्र गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बार फिर अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर अपनी टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया है। साल में खेले 9 टेस्ट मैचों में रबाडा ने 47 विकेट चटकाए हैं और वह 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications