वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयार नजर आ रही है। आईसीसी (ICC) ने वेस्टइंडीज टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें टीम के खिलाड़ियों को मजेदार अंदाज में देखा जा सकता है। खिलाड़ी इस वीडियो में बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आईसीसी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो एक शूट का है जिसमें सभी खिलाड़ी बॉलीवुड गाने 'काला चश्मा' पर स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सभी खिलाड़ी एक-एक करके अपना चश्मा उतारते हैं और बाद में फिर से पहन कर डांस मूव्स करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी सिंक में गाने पर एक स्टेप करते हुए भी दिखाई देते हैं। आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,वेस्टइंडीज के पास मूव्स हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो में फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस अपने फेवरेट वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो को मिस भी कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि गेल अकेले ही इन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी हैं। उनका लेवल ही अलग है। वहीं एक और यूजर का कहना है कि गेल और ब्रावो के बिना पार्टी नहीं हो सकती। एक फैन ने वेस्टइंडीज टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम सबसे ज्यादा मनोरंजक टीम है।वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को सुपर 12 से पूर्व फर्स्ट राउंड खेलना होगा। फर्स्ट राउंड में वेस्टइंडीज ग्रुप बी में है। उनके साथ इस ग्रुप में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीम भी मौजूद है। वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा।टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीमनिकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शामराह ब्रूक्स।