क्रिकेट की लोकप्रियता अब दुनिया के हर कोने में बढ़ रही है जिसके पीछे सोशल मीडिया का भी अहम योगदान रहा है। आईसीसी (ICC) से लेकर तमाम टी20 लीगों को फैंस के बीच फेमस बनाने में इसका बहुत बड़ा रोल रहता है। क्रिकेट की दुनिया में अगला बड़ा टूर्नामेंट महिला टी20 वर्ल्ड (ICC Women's T20 World Cup 2023) कप है जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच आईसीसी ने कुछ महिला टीमों के एल्बम कवर वाला एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।बता दें कि टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 10 फरवरी से होगा जिसमें कुल दस टीमों को शामिल किया गया है। पहले मुकाबले में मेजबान टीम का सामना श्रीलंका की महिला टीम से होगा। वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को केप टाउन में होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईसीसी ने पांच टीमों के वीडियो को अलग-अलग करके दिखाया है और उनका एल्बम कवर बनाया है। इसमें भारत, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,तुम्हे पता है हमें करना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, इंडिया का एल्बम ट्रॉफी के साथ।12 फरवरी को पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी भारतीय टीमभारतीय टीम को भी टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण को जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालाँकि, भारतीय महिला टीम अभी तक एक भी बार इस ख़िताब को जीत पाने में सफल नहीं हो पाई है लेकिन इस बार फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए करेगी। इन दोनों टीमों को ग्रुप बी में रखा गया और टूर्नामेंट के चौथे मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।