क्रिकेट के मैदान पर हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है और ऐसा ही कुछ इटली तथा हांगकांग के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। इस मैच में इटली के खिलाड़ी ने एक ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जा रहा है। खिलाड़ी का कैच इतना बेहतरीन है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाज पुल शॉट लगाने की कोशिश करता है, लेकिन गेंद उसके बल्ले पर पूरी तरह आती नहीं। बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगने के बाद गेंद पीछे की ओर हवा में जाती है और ऐसा लगता है कि वह किसी के हाथ में जाने की बजाय मैदान के खाली हिस्से में गिरेगी। हालांकि, इसी बीच जियान पिएरो मीड दौड़ते हुए आते हैं और फिर पूरी तरह से हवा में उड़ते हुए अपने बाएं हाथ से कैच को लपक लेते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइटली ने तीन रन से जीता करीबी मुकाबलापहले बल्लेबाजी करते हुए इटली ने 49.3 ओवर्स में 254 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उन्होंने यह स्कोर 41 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद बनाया था। इटली की ओर से हैरी मनेंटी ने 106 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा गारेथ बर्ग ने भी 36 रनों का योगदान दिया था। हांगकांग की तरफ से हारून अरशद ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 8.3 ओवर्स में 31 रन देकर सात विकेट लिए।स्कोर का पीछा करते हुए हांगकांग को निजाकत खान (48) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर ऐजाज खान ने 88 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। सात विकेट लेने वाले अरशद ने भी 37 रनों का योगदान दिया, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही हांगकांग ऑल आउट हो गई। इटली के लिए दो गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।