आईसीसी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने यह विश्वकप जीत लिया है वहीं भारतीय महिला टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में एक कदम पीछे रह गई। इस विश्वकप में काफी कुछ देखने को मिला। कहीं शानदार शॉट्स थे तो कहीं बेहतरीन बॉलिंग। कई जगहों पर फील्डिंग में भी शानदार एफर्ट्स देखे गए। इसी बीच आईसीसी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में उन सभी बोल्ड आउट का वीडियो शेयर किया गया है जो आईसीसी विश्वकप में हुए। इस कम्पाइलेशन में कई बोल्ड आउट शामिल हैं। देखें वीडियोये भी पढ़ें: Hindi Cricket News- स्कॉटलैंड के पूर्व गेंदबाज माजिद हक को हुआ कोरोना वायरस, ट्वीट करके दी जानकारी View this post on Instagram Who likes watching stumps get rattled? 🙋‍♂️ 🙋‍♀️ We know we do, so here's a compilation of almost every bowled dismissal from the @t20worldcup, enjoy! A post shared by ICC (@icc) on Mar 19, 2020 at 8:30am PDTइस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "किसे स्टम्प्स उड़ने पसंद हैं। हमें पता है हमें पसंद है। इसलिए ये कम्पाइलेशन है लगभग सभी बोल्ड आउट का जो इस टी 20 वर्ल्ड कप में हुए हैं। एंजॉय।"सिर्फ इतना ही नहीं आईसीसी ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के लगभग सभी स्टम्पिंग औऱ रन आउट शामिल हैं। इस वीडियो में भी कई व्यूज आ रहे हैं औऱ शेयर किया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है कि "बेल्स ऑफ, ये मूमेंट मैच पलभर में बदल सकते हैं। देखिए टी20 वर्ल्ड कप की कुछ बेस्ट स्टम्पिंग और रन आउट।" View this post on Instagram They can turn a match in a moment. Have a look at some of the best stumpings and run outs from the T20WorldCup 👇 A post shared by ICC (@icc) on Mar 19, 2020 at 10:31am PDTइसके साथ ही बीसीसीआई ने बेस्ट शॉट्स की भी वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो का कैप्शन है कि इस टूर्नामेंट में 76 बार बॉल रोप के उपर से गई। यहां देखिए कुछ जबरदस्ट हिट्स। View this post on Instagram The ball was powered over the ropes 76 times during the ICC Women's #T20WorldCup 2020! Here are some of the best hits. A post shared by ICC (@icc) on Mar 20, 2020 at 3:00am PDTआईसीसी ने अपनी आखिरी वीडियो में पूरे विश्वकप के 10 सबसे खास लम्हे भी शेयर किए हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लाइक और शेयर कर रहे हैं। View this post on Instagram From Laura Wolvaardt's breathtaking drives to Alyssa Healy's stunning knock in the final, check out the top 10 moments from this ICC women's #T20WorldCup A post shared by ICC (@icc) on Mar 20, 2020 at 4:46am PDT