टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का ख़िताब इंग्लैंड (England) ने जीता। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड दूसरी टीम बनी है जिसने दो बार ख़िताब जीतने का कारनामा किया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हाथों भारत को 10 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया मेगा इवेंट के फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।हालाँकि, टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा। टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज किंग कोहली रहे। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। मेगा इवेंट में कोहली के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली थीं। इन सभी पारियों के कुछ जबरदस्त शॉट्स का वीडियो बनाकर आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है जो वायरल हो रहा है।किंग कोहली के वीडियो को साझा करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा,विराट कोहली पर कभी शक नहीं करना चाहिए। उस्ताद टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इस वीडियो में विराट कोहली द्वारा खेले गए चौकों-छक्कों को दिखाया गया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, सर कोहली को इस तरह से खेलते हुए देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। एक और फैन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, किंग कोहली को पसंद करने के कई सारे कारण हैं।टी20 वर्ल्ड कप में खूब गरजा था कोहली का बल्लाटी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में 98.66 की लाजवाब औसत से 296 रन बनाये। ये रन कोहली ने 136.40 के स्ट्राइक रेट से बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले। भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था।