ICC T20I rankings update: इंडियन T20I टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। शर्मा अब इंटरनेशनल टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हो गए हैं। इससे पहले वह नंबर दो पर थे। लेकिन ताज़ा जारी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ वह टॉप पर पहुंच गए। वहीं उनके साथी यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। अब वह टॉप-10 से बाहर हो गए। यशस्वी रैंकिंग में नंबर 11 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने बारह स्थानों की लंबी छलांग मारी है। अब वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड ने हाल ही में अपना पहला टी-20 शतक भी जड़ा था।बताते चलें कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। 739 पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में सुर्याकुमार यादव छठे नंबर पर विराजमान हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश ने लंबी छलांग लगाई है। 717 पॉइंट्स के साथ वह नंबर 9 पर बने हुए हैं। उन्होंने 6 स्थान की छलांग लगाई है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रैविस हेड को उनके सन राइजर्स हैदराबाद टीममेट अभिषेक शर्मा ने पछाड़ा है। 804 पॉइंट्स के साथ वह दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। इंग्लैंड के फ़िल सॉल्ट नंबर 4 और जॉश बटलर नंबर 5 पर मौजूद हैं। श्रीलंका के पथुम निशंका 736 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं।गेंदबाजी में टॉप पर जेकब डफीबॉलर्स की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जेकब डफी टॉप पर बने हुए हैं। टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती तीसरे, रवि बिश्नोई 7वें और अर्शदीप सिंह 10वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि अर्शदीप एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नेथन एलिस ने लंबी छलांग लगाई है। वो सात स्थान ऊपर आ 9वें नंबर पर जा पहुंचे हैं। बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर मुस्तफिजुर रहमान तीन स्थान नीचे खिसके हैं। 646 पॉइंट्स के साथ वह 12वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दो स्थान ऊपर आए हैं। इस ताजा रैंकिंग में वह फिलहाल 15वें नंबर पर हैं।