जसप्रीत बुमराह की ICC Rankings में बादशाहत हुई खत्म, पंत और कोहली को भी लगा तगड़ा झटका

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

ICC Test Rankings updates: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज नहीं रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बुमराह ने पहले मैच में तीन विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद से उन्हें ताजा रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हो गया है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। मुंबई में होने वाले अंतिम टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो उन्हें रैंकिंग में और भी नुकसान देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजी में विराट कोहली और ऋषभ पंत भी नीचे खिसके हैं।

Ad

कगिसो रबाडा बने दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। जनवरी 2018 में रबाडा पहली बार टेस्ट में नंबर एक बने थे। फरवरी 2019 में अंतिम बार टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बनने वाले रबाडा लगातार टॉप-10 में बने रहे। अब उन्होंने एक बार फिर से इस तमगे को हासिल कर लिया है।

Ad

हालांकि, भारत के रविचंद्रन अश्विन दो स्थान नीचे खिसकते हुए चौथे पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा भी दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें पर आ गए हैं। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने वाले बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले नोमान आठ स्थान की छलांग लगाकर करियर बेस्ट नौवें स्थान पर आ गए हैं।

टॉप-10 से बाहर हुए ऋषभ पंत और विराट कोहली

बल्लेबाजी में भारत के विराट कोहली और ऋषभ पंत को तगड़ा नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों के बल्ले से रन नहीं निकले थे। पंत को पांच और कोहली को छह स्थान लुढ़कना पड़ा है। फिलहाल पंत 11वें और कोहली 14वें स्थान पर हैं। जो रूट दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे पर आ गए हैं। फिलहाल वह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा टॉप-20 से भी बाहर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र आठ स्थान के फायदे से टॉप-10 में आ गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के सऊद शकील भी 20 स्थान की जबरदस्त छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications