आईसीसी अवॉर्ड्स में डिकेड की बेस्ट इलेवन का ऐलान किया गया है। इसमें भारतीय टीम (Indian Team) से भी दो खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने इस दशक में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। आईसीसी ने दशक की टेस्ट इलेवन का कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बनाया है। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप में भारतीयों को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।भारतीय टेस्ट से विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड में जगह मिली है। इसके अलावा एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा आदि कई धाकड़ बल्लेबाजों को इस टीम में जगह मिली है। भारत से दो, ऑस्ट्रेलिया से दो, इंग्लैंड से चार, श्रीलंका से एक, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भी एक-एक खिलाड़ी शामिल किया गया है।आइसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेडएलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।आईसीसी की इस टीम में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान की टीम से तीनों प्रारूप की टीमों के लिए एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया। वनडे और टी20 टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान चुना गया। टेस्ट टीम के लिए विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया गया है।Your ICC Men's Test Team of the Decade 🏏 A line-up that could probably bat for a week! 💥 #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG— ICC (@ICC) December 27, 2020जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में क्रमशः 600 और 500 टेस्ट विकेट पूरे किये हैं इसलिए उनका नाम इसमें शामिल किया गया है। डेविड वॉर्नर ने कुछ महीनों पहले तिहरा शतक लगाया था। इस वजह से उनका नाम भी इस टीम में शामिल है। एलिस्टेयर कुक और कुमार संगकारा के खेल को लेकर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने देशों के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया है। केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली फैब 4 का हिस्सा माने जाते हैं लेकिन आईसीसी ने जो रुट का नाम इसमें शामिल नहीं किया।