अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय दिग्गजों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। आईसीसी ने #ThrowbackThursday हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की साथ की एक फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट के बाद फैंस ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है।#ThrowbackThursday 📸 pic.twitter.com/Vf7NDyCdJD— ICC (@ICC) May 21, 2020गौरतलब है कि आईसीसी ने जो तस्वीर शेयर की है, वह भारत के 2007 के इंग्लैंड दौरे की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था, वहीं सात वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी दौरे के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सीमित ओवर टीम के कप्तान बने थे।यह भी पढ़ें -आईसीसी के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रियाआईसीसी के इस ट्वीट के बाद फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। आइये नज़र डालते हैं फैंस के कुछ ट्वीट पर -75,863 International Runs 207 International Wickets1296 International Catches 219 Stumpings in a single frame 🇮🇳🇮🇳Respect for these Legends pic.twitter.com/oVZMHA1U5A— Pradyumna Chakraborty (@PradumnaChakra1) May 21, 2020great talented iconic in india one frame 🖼👍🏻— Kavita rani🧢 (@ranikavita75) May 21, 2020Golden era in Indian cricket..— RAGHU (@raghu36) May 21, 2020MS Dhoni 3rd Indian after Tendulkar and Dravid to play 500 internationals 🔝👑💖 pic.twitter.com/5u9nMt5YJR— its_vikrama_Aditya (@vskutwal) May 21, 2020Master BlasterMr Dependable &Match Fixer https://t.co/aVrbSeXf6O— Byomkesh Baksi (@ByBaksi) May 21, 2020Three Legend Together ❤️❤️— Nikita Malviya🇮🇳 (@NkMalviya10) May 21, 2020कोरोनावायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट पर भी विराम लगा गए है और ऐसे में काफी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर सक्रिय नज़र आ रहे हैं। आईसीसी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और अपने लगातार ट्वीट से फैंस को अलग-अलग तरीके के सवाल भी पूछ रही है।