वर्ल्ड कप में एक और चौंकाने वाला उलटफेर, पाकिस्तान की एकतरफा हार 

ICC U19 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया
ICC U19 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के तीसरे क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा प्लेट लीग सेमीफाइनल में यूएई ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया और फाइनल में प्रवेश किया, वहीं प्लेट लीग प्लेऑफ सेमीफाइनल में यूगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रनों से हराया।

Ad

एंटिगा में टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्टेलिया ने 50 ओवर में 276/7 का स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' टीग विली ने 71 और कोरी मिलर ने 64 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के कप्तान क़ासिम अकरम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के विलियम सल्ज़मान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

ICC U19 World Cup में यूएई ने किया बड़ा उलटफेर
ICC U19 World Cup में यूएई ने किया बड़ा उलटफेर

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए प्लेट सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई ने 50 ओवर में 224/9 का स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' आयन खान ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं शिवल बावा ने 51 रनों की उम्दा पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से शिवा शंकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Ad

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला गंवा दिया। वेस्टइंडीज के 9 विकेट सिर्फ 72 रनों पर गिर गए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए नाथन एडवर्ड (51) ने ईसाई थोर्न (17) के साथ 70 रन जोड़े और टीम को 140 के पार पहुंचाया। हालाँकि आयन खान ने ईसाई थोर्न को आउट करके टीम को जीत दिला दी।

ICC U19 World Cup में यूगांडा की कम स्कोर वाले मैच में जीत
ICC U19 World Cup में यूगांडा की कम स्कोर वाले मैच में जीत

डिएगो मार्टिन में खेले गए प्लेट लीग प्लेऑफ सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूगांडा की टीम 28 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई। पापुआ न्यू गिनी के जॉन करिको ने सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

यूगांडा की तरफ से जुमा मियाजी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा जोसेफ बगुमा ने तीन और मैथ्यू मुसिनगूजी ने दो विकेट लिए।

अंडर 19 वर्ल्ड कप सुपर लीग सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले चौथे क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा, वहीं इस मैच में हारने वाली टीम का सामना पांचवें से आठवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

प्लेट लीग के फाइनल में यूएई का सामना आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले प्लेट सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा, वहीं इस मैच में हारने वाली टीम का सामना मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 11वें स्थान के लिए होगा।

दूसरी तरफ कोरोना की वजह से कनाडा के अगले दो मैच रद्द कर दिए गए हैं और इसी वजह टूर्नामेंट में वह आखिरी (16वें) स्थान पर रहे। कनाडा-स्कॉटलैंड मैच रद्द होने की वजह से अब 13वें स्थान के लिए यूगांडा का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा, वहीं कनाडा का एक और मैच रद्द होने की वजह से पापुआ न्यू गिनी को टूर्नामेंट में 15वां स्थान मिला।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications