वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया 

ENG vs BAN ICC Women's ODI World Cup 2022
ENG vs BAN ICC Women's ODI World Cup 2022

आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) के 27वें मुकाबले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 100 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की सोफ़िया डंकले को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने आठवें ओवर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाली डेनियल वायट और कप्तान हीदर नाइट क्रमशः 6-6 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने टिकने का प्रयास किये लेकिन वह भी 33 रन बनाकर आउट हो गईं। नताली शीवर ने 40 रन का योगदान दिया। पांचवें विकेट के लिए सोफ़िया डंकले ने एमी जोंस (31) के साथ 72 रन जोड़े और इसके बाद छठवें विकेट के लिए कैथरीन ब्रंट के साथ 43 रन की साझेदारी निभाई। डंकले ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाये। ब्रंट 24 और सोफी एकलेस्टन 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलते हुए 234/6 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की सलमा खातून ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 23-23 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई। टीम के लिए लता मंडल ने सर्वाधिक 30 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 22 रन का योगदान दिया। इस तरह पूरी टीम 48 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सोफी एकलेस्टन और शार्लेट डीन ने 3-3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications