दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम के चौथा मुकाबला आयरलैंड से हुआ। इस मुकाबले में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनके बल्ले से 20 गेंदों में 13 रन आये। हालाँकि, अपनी धीमी और छोटी पारी के दौरान, उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शानदार उपलब्धि दर्ज की और ऐसा करने वाली वो चौथी महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं, भारत के लिए ओवरआल ऐसा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं।हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन पूरे करने का कारनामा किया। इस आंकड़े को महिला खिलाड़ियों में उनसे पहले केवल तीन ही खिलाड़ी हासिल कर पाईं हैं और अब वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुँच गई हैं। हरमनप्रीत ने अपने टी20 करियर में अब तक खेले 150 मुकाबलों में लगभग 28 की औसत और 105.75 के स्ट्राइक रेट से 3006 रन बनाये हैं। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके 2993 रन थे और उन्हें 3000 रनों के लिए सात रन की दरकार थी, जो भारतीय कप्तान ने आसानी के साथ हासिल कर लिए।इस तरह वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के बाद महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 से अधिक रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बन गईं।T20 World Cup@T20WorldCupHarmanpreet Kaur becomes the first Indian and fourth overall to 3000 runs in Women's T20Is 🎖Follow LIVE : bit.ly/INDvIRE-T20WC2…#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp656Harmanpreet Kaur becomes the first Indian and fourth overall to 3000 runs in Women's T20Is 🎖Follow LIVE 📝: bit.ly/INDvIRE-T20WC2…#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp https://t.co/IdSXuAjVq7भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं हरमनप्रीत कौरभारत के लिए पुरुष और महिला दोनों वर्ग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं और वह तीसरी भारतीय हैं, जिन्होंने 3000 रनों के आंकड़े को हासिल किया है। उनसे पहले भारत के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। विराट के 4008 और रोहित के नाम 3853 रन दर्ज हैं।इससे पहले आज हरमनप्रीत कौर जैसे ही टॉस के लिए आईं, उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। वह भारत के लिए पुरुष और महिला वर्ग में पहली खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शिरकत की।