वेस्‍टइंडीज की खिलाड़ी के खिलाफ आईसीसी का कड़ा एक्शन, अहम वजह आई सामने 

West Indies Women
वेस्‍टइंडीज की विकेटकीपर बल्‍लेबाज रशादा विलियम्‍स ने लेवल-1 के उल्‍लंघन को स्‍वीकार किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में इस समय आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) चल रहा है। वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket team) ने रविवार को पाकिस्‍तान (Pakistan Women Cricket team) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 रन से मात दी।

Ad

हालांकि, मैच से पहले वेस्‍टइंडीज की क्रिकेटर रशादा विलियम्‍स (Rashada Williams) पर भारी जुर्माना लगा क्‍योंकि उन्‍हें आईसीसी आचार संहिंता के लेवल-1 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया। विलियम्‍स पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

यह घटना वेस्‍टइंडीज के शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले की है। विलियम्‍स को आईसीसी आचार संहिंता के आर्टिकल 2.12 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया, जिसका मतलब है कि खिलाड़ी से शारीरिक रूप से टकराना।

इस आर्टिकल के उल्‍लंघन का मतलब है कि खिलाड़ी, खिलाड़ी सपोर्ट व्‍यक्ति, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्‍य व्‍यक्ति (दर्शक शामिल) से अंतरराष्‍ट्रीय मैच में शारीरिक रूप से संपर्क में आना। विलियम्‍स के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह विकेटकीपर का 24 महीने में पहला अपराध है।

बता दें कि वेस्‍टइंडीज की पारी के छठे ओवर में विलियम्‍स ने रन आउट होने के बाद जानबूझकर आयरलैंड की गेंदबाज ली पॉल से शारीरिक संपर्क किया। विलियम्‍स ने इस अपराध को कबूल कर लिया है और आईसीसी मैच रेफरी की अंतरराष्‍ट्रीय पैनल की शांद्रे फ्ट्रिज द्वारा प्रस्‍तावित प्रतिबंध को स्‍वीकार किया। अब इसमें औपचारिक सुनवाई की कोई जरुरत नहीं है।

पता हो कि रशादा विलियम्‍स पर मैदानी अंपायर एलोइस शेरीडान और वृंदा राठी, तीसरे अंपायर लौरेन एजेनबाग व चौथे अंपायर एन जनानी ने जुर्माना लगाया है। लेवल-1 उल्‍लंघन में खिलाड़ी पर अधिकतम मैच फीस की 50 प्रतिशत कटौती और एक या दो अधिकतम डिमेरिट प्‍वाइंट्स जोड़े जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications