इंग्लैंड को WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फायदा, भारतीय टीम पहले नंबर पर बरकरार

England v Sri Lanka - 2nd Test Match: Day Four - Source: Getty
England v Sri Lanka - 2nd Test Match: Day Four - Source: Getty

ICC World Test Championship Points Table Update after ENG vs SL match: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसे मेजबानों ने चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। इस जीत की मदद से इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। ओली पोप की अगुवाई में टीम ने मैच के चौथे दिन श्रीलंका को 190 रन से हराया। इंग्लैंड की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है और दक्षिण अफ्रीका टीम का फायदा मिला है।

Ad

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बनाए थे और जवाब में श्रीलंकाई टीम 196 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह इंग्लैंड को 231 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 483 रन का टारगेट रखा। अपनी दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम 292 रन पर सिमट गई।

Ad

इंग्लैंड की जीत से दक्षिण अफ्रीका को मिला फायदा

श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड को फिर से 12 अंक मिले हैं और उसका अंक का प्रतिशत 45 हो गया है, जो पहले 41.07 था। हालांकि, इंग्लैंड की पोजीशन में कोई सुधार नहीं हुआ वो अब भी चौथे पायदान पर बकरार है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे पायदान से अब पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है। उसके 38.89 प्रतिशत अंक हैं। श्रीलंकाई टीम अब खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

Ad

डब्लूटीसी की अंक तालिका में टॉप 3 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 74 अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। 62.50 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रालियाई टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (50 प्रतिशत अंक) की टीम है। इसके अलावा बांग्लादेश छठे, पाकिस्तान आठवें और सबसे आखिरी में वेस्टइंडीज की टीम है।

गौरतलब हो कि जैसे-जैसे टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं डब्लूटीसी की अंक तालिका में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बड़ी टीमें फाइनल में पहुंचने की कोशिश में हैं। आने वाले समय में ये जंग और भी दिलचस्प होने वाली है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications