आइसलैंड क्रिकेट ने रविचंद्रन अश्विन और डॉन ब्रैडमैन पर किया मजेदार ट्वीट

आइसलैंड क्रिकेट ने रविचंद्रन अश्विन और डॉन ब्रेडमैन पर मजेदार ट्वीट किया
आइसलैंड क्रिकेट ने रविचंद्रन अश्विन और डॉन ब्रेडमैन पर मजेदार ट्वीट किया

आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket team) भले ही क्रिकेट में शक्तिशाली देश नहीं हो, लेकिन पिछले कुछ सालों में नॉर्डिक आइसलैंड देश ने ट्विटर पर मजबूत उपलब्‍धता बनाई है।

Ad

आइसलैंडिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित आइसलैंड क्रिकेट ट्विटर हैंडल अपने मजाकिया ट्वीट्स के कारण फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। शुक्रवार को अकाउंट ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और सर डॉन ब्रैडमैन को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया, जो माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर वायरल हो गया है।

अकाउंट ने ट्वीट किया, 'जीवन में प्रसंग और भाग्य ही सब कुछ है। अगर रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका में पैदा होते तो वह संभवत: अपना करियर मुरलीधरन के बराबर विकेटों के साथ करते। अगर डॉन ब्रैडमैन आइसलैंड में जन्‍में होते तो उनका एक भी अंतरराष्‍ट्रीय रन नहीं होता और एक छोटे मछुआरे होते। यह जिंदगी है।'

Ad

यह ट्वीट फैंस के बीच काफी हिट हुआ और शुक्रवार को इसे काफी बार रीट्वीट किया गया। वैसे, आइसलैंड क्रिकेट के ट्विटर हैंडल के पहले के कई पोस्‍ट भी वायरल हुए हैं। 2019 में अकाउंट ने अंबाती रायडू को 2019 विश्‍व कप में नहीं चुने जाने पर रिएक्‍शन दिया था। उन्‍होंने तब ट्वीट करके अंबाती रायडू से आइसलैंड में स्‍थायी निवास के लिए आवेदन करने का पूछा था।

रायडू वाला ट्वीट भी हुआ था हिट

तब अकाउंट ने ट्वीट किया था, 'मयंक अग्रवाल ने तीन पेशेवर विकेट लिए तो अंबाती रायुडू अब अपने 3डी ग्‍लासेस को दूर कर सकते हैं। हमने जो दस्‍तावेज उनके लिए तैयार किए हैं, उसे पढ़ने के लिए उन्‍हें आम ग्‍लासेस की जरूरत है। आइए और हमसे जुड़‍िए अंबाती। हमें रायडू की चीजें पसंद है।'

Ad

हालांकि, अकाउंट के सभी ट्वीट को अच्‍छा रिस्‍पांस नहीं मिलता। एक मौके पर अफगानिस्‍तान के स्पिनर राशिद खान को लेकर आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। राशिद खान ने वनडे वर्ल्‍ड कप के मैच में 110 रन खर्च किए थे। तब अकाउंट ने ट्वीट किया था, 'हमने अभी सुना कि राशिद खान ने 2019 विश्‍व कप में अफगानिस्‍तान का पहला शतक जमाया। वाह। 56 गेंदों में 110 रन। गेंदबाज द्वारा विश्‍व कप में बनाए सबसे ज्‍यादा या कुछ और। शाबाश युवा खिलाड़ी।'

आइसलैंड क्रिकेट की इस ट्वीट के लिए कई लोगों ने कड़ी आलोचना की थी, जिसमें इंग्लिश क्रिकेटर ल्‍यूक राइट भी शामिल थे। राइट ने लिखा था, 'बकवास ट्वीट। मजेदार होने के बजाय किसी की इज्‍जत क्‍यों नहीं करते, जिसने क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया और विशेषकर वो सहायक देश का सदस्‍य है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications