आइसलैंड क्रिकेट ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का एक बड़ा रिकॉर्ड सामने रखा है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बताते हुए कहा कि इतने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद अश्विन को टेस्ट के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में क्यों नहीं रखा जाता है।बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। भारतीय टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने काफी सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और रन बनाते रहे। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। अश्विन ने 113 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए।इस अर्धशतकीय पारी के बाद अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने के काफी करीब आ गए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनके 1700 रन भी पूरे हो गए हैं। अश्विन की इस पारी के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट किया और बड़े सवाल उठाए।अश्विन को लेकर आइसलैंड क्रिकेट ने किया जबरदस्त ट्वीटउन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'जब भी लोग महानतम टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट बनाते हैं तो फिर उसमें अश्विन का नाम काफी कम ही लिया जाता है। हालांकि उनके टेस्ट क्रिकेट में लगभग 3 हजार रन हैं और ये रन उसी औसत से आए हैं जिस औसत से रिचर्ड हेडली ने बनाए थे। अश्विन ने पांच शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उनके 450 विकेट भी हैं और उनका औसत वॉर्न से भी कम है।'Iceland Cricket@icelandcricketWhen people compile lists of the greatest Test all-rounders, Ravi Ashwin's name is rarely present. But he has nearly 3,000 runs at almost the same average as Hadlee, with five centuries. Not to mention nearly 450 wickets at a lower average than Warne.133981099When people compile lists of the greatest Test all-rounders, Ravi Ashwin's name is rarely present. But he has nearly 3,000 runs at almost the same average as Hadlee, with five centuries. Not to mention nearly 450 wickets at a lower average than Warne.आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में अहम पारियां खेली हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर अपने आपको साबित किया है।