पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश (Dodda Ganesh) हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन दोनों ही खिलाड़ियों के इंटेंट की तारीफ की है। साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) को भी एक अहम सुझाव दिया है।दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। आयरलैंड के खिलाफ हूडा ने जबरदस्त शतक लगाया था। वहीँ सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ अपने शतक बनाये थे। गणेश को लगता है कि टी20 में बल्लेबाजी का यही सही तरीका है।केएल राहुल ने हाल ही में सर्जरी कराई है और उनके अगस्त में ज़िम्बाब्वे दौरे तक फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। डोडा गणेश ने सोमवार को ट्विटर पर राहुल के बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी के महत्व के बारे में बताया। ढेर सारे रन बनाने के बावजूद आईपीएल में एंकर की तरह खेलना जारी रखने के लिए राहुल की आलोचना हुई थी।केएल राहुल को बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करनी होगी - गणेश डोडागणेश का मानना है कि राहुल को छोटे प्रारूप में अपनी जगह बनाये रखने के लिए उसी तरह बल्लेबाजी करनी होगी, जैसे वह पांच साल पहले करते थे। उन्होंने लिखा,हूडा और स्काई ने अपने इंटेंट से दिखाया है कि टी20 बल्लेबाजी कैसे की जाती है। अब समय आ गया है कि केएल राहुल भी खुद का स्तर उठायें और उसी तरह बल्लेबाजी करें जैसे वह 2016/17 में करते थे। अगर वह आईपीएल की तरह वेटिंग गेम खेलना जारी रखते हैं, तो उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगाದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh@doddaganeshaHooda and SKY with their intent have shown how T20 batting is done. It’s time KL Rahul too pulls up his socks and bats the way he used to in 2016/17. If he continues to play the waiting game like he does in the IPL, he’ll struggle to keep his place #DoddaMathu #CricketTwitter44018Hooda and SKY with their intent have shown how T20 batting is done. It’s time KL Rahul too pulls up his socks and bats the way he used to in 2016/17. If he continues to play the waiting game like he does in the IPL, he’ll struggle to keep his place #DoddaMathu #CricketTwitterआपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में केएल राहुल की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज की थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने रनों के मामले में निरंतरता दिखाई है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ है। इसकी वजह से कई बार वह आलोचनाओं का शिकार भी हुए हैं।