ट्रेंट बोल्ट और अकील होसैन की घातक गेंदबाजी से MI की बड़ी जीत, अम्बाती रायडू रहे फ्लॉप 

(Photo Courtesy: ILT20)
(Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के नौवें मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors vs MI Emirates) को 106 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए एमआई की टीम ने 20 ओवर में 180/7 का स्कोर बनाया, जवाब में शारजाह की टीम 12.1 ओवर में 74 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। एमआई अमीरात के अकील होसैन (4/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पारी की दूसरी ही गेंद पर एमआई अमीरात को पहला झटका लग गया। ओपनर मुहम्मद वसीम बिना कोई रन बनाये क्रिस वोक्स का शिकार बने। दूसरे ओपनर कुसल परेरा और आंद्रे फ्लेचर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 93 रन जोड़े। फ्लेचर ने 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में आउट हुए। परेरा भी 25 गेंदों में 42 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। अम्बाती रायडू ने निराश किया और सिर्फ 7 रन बनाये। टिम डेविड ने 16 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली और 143 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 2 गेंदों में नाबाद रहकर 8 रन बनाये। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से मुहम्मद जावादुल्लाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स की भी शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में जॉनसन चार्ल्स 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निरोशन डिकवेला ने 13 गेंदों में 22 और मार्टिन गप्टिल ने 13 गेंदों में 17 रन बनाये। इन दोनों के आउट होने से स्कोर 46/4 हो गया और फिर बाकी के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। आखिरी के छह विकेट सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए। इस तरह टीम 13वें ओवर में ढेर हो गई। एमआई अमीरात की तरफ से अकील होसैन ने चार, ट्रेंट बोल्ट और वक़ार सलामखिल ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications