प्रमुख टी20 लीग में आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, क्रिस लिन और जो रूट समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया रिटेन

इंटरनेशनल लीग टी20 में कई प्लेयर्स को किया गया रिटेन
इंटरनेशनल लीग टी20 में कई प्लेयर्स को किया गया रिटेन (Photo - ILT20)

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन के लिए कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान एलेक्स हेल्स, दिनेश चांडीमल, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, क्रिस लिन, ट्रेंट बोल्ट और जो रूट समेत कई बेहतरीन प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है।

Ad

इंटरनेशनल लीग टी20 दुनिया की पहली ऐसी लीग है जहां पर प्लेइंग इलेवन में 9 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की इजाजत होती है और दो खिलाड़ी आप यूएई के चयन कर सकते हैं। टीम में कुल मिलाकर 12 ओवरसीज प्लेयर हो सकते हैं और इन्हें डायरेक्ट फ्रेंचाइजी ही साइन करती है। यही वजह है कि विदेशी प्लेयर्स को जमकर रिटेन किया गया है। आइए जानते हैं दूसरे सीजन के लिए किस टीम ने किस प्लेयर को रिटेन किया है।

ILT20 में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

अबुधाबी नाइट राइडर्स - अली खान, आंद्रे रसेल, चरित असालंका, जो क्लार्क, साबिर अली, सुनील नारेन, मर्चेंट डी लांग और मतीउल्लाह खान।

डेजर्ट वाइपर्स - एलेक्स हेल्स, अली नासिर, कॉलिन मुनरो, दिनेश चांडीमल, गस एटकिन्सन, ल्यूक वुड, मथीशा पथिराना, रोहन मुस्तफा, शेल्डन कॉट्रेल, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन और वनिंदू हसरंगा।

दुबई कैपिटल्स - दुष्मंथा चमीरा, जो रूट, रजा कैफ, रोवमैन पॉवेल और सिकंदर रजा।

गल्फ जायंट्स - अयान अफजल खान, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, ग्रेहाड एरास्मस, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, रेहान अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, संचित शर्मा और शिमरोन हेटमायर।

शारजाह वॉरियर्स - क्रिस वोक्स, जो डेनली, जुनैद सिद्दीकी, मार्क दयाल, मोहम्मद जवादुल्लाह और टॉम कोहलेर कैडमोर।

एमआई एमिराट्स - आंद्रे फ्लेचर, डैनियल मोस्ले, ड्वेन ब्रावो, फजालख फारुखी, जॉर्डन थॉम्पसन, किरोन पोलार्ड, मैक्केंजी क्लार्क, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, विल स्मीड और जहूर खान।

आपको पता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन काफी अच्छा रहा था और दूसरे सीजन के भी धमाकेदार होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications