Asia Cup 2025 के बाद होगा धमाकेदार T20 लीग का ऑक्शन, हुई जबरदस्त घोषणा; कई बड़े खिलाड़ी आ सकते हैं नजर 

ILT20, ILT20 Auction, Dubai Capitals, MI Emirates
ILT20 2025 का खिताब दुबई कैपिटल्स ने जीता था (Photo Credit: X/@ILT20Official)

ILT20 Auction Dates Announced: टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत हो चुकी है। इसी में से एक यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 है। इस बार लीग का चौथा सीजन खेला जाएगा लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। लीग के इतिहास में यह पहला मौका है, जब खिलाड़ियों की नीलामी होगी। दुबई में 30 सितंबर को ILT20 के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होगा। 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होना है, ऐसे में ठीक एक दिन बाद ही खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा।

Ad

छह टीमों के रडार पर होंगे कुल 78 खिलाड़ी

इंटरनेशनल लीग टी20 में छह टीमें हिस्सा लेती हैं और हर टीम को 13 खिलाड़ी साइन करने होंगे। ऐसे में कुल 78 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नीलामी में खर्च करने के लिए छह फ्रेंचाइजी के पास संयुक्त रूप से 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि होगी।

Ad

लीग के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा,

"हमें डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग सीज़न 4 के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है - मंगलवार, 30 सितंबर। यह नीलामी लीग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम एक विश्वस्तरीय टी20 टूर्नामेंट के रूप में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यह नीलामी हमारी सभी फ्रेंचाइजी के लिए अपने सीजन 4 की टीमों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करने का एक शानदार अवसर होगा। यूएई के खिलाड़ियों के पास नीलामी से पहले एशिया कप में वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का एक बड़ा मौका है। खिलाड़ियों को इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में अविश्वसनीय प्रदर्शन का मौका मिलेगा, जहां उनका मुकाबला कुछ शीर्ष रैंकिंग वाली टी20 टीमों से होगा।"

ILT20 के चौथे सीजन के लिए अभी तक सभी टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है:

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चरिथ असलंका, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड और सुनील नरेन

डेजर्ट वाइपर्स: एंड्रीज़ गौस, डैन लॉरेंस, डेविड पायने, खुजैमा बिन तनवीर, लोकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, सैम करन और वानिंदु हसरंगा

दुबई कैपिटल्स: दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, गुलबदीन नैब, ल्यूक वुड, मुहम्मद जवादुल्लाह, रोवमैन पॉवेल, शाई होप और वकार सलामखिल

गल्फ जायंट्स: अयान अफजल खान, अजमतुल्ला उमरजई, ब्लेसिंग मुजरबानी, गेरहार्ड इरास्मस, जेम्स विंस, मार्क अडायर, मोइन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज

एमआई अमीरात: अल्लाह गजनफर, क्रिस वोक्स, फजलहक फारूकी, कामिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मुहम्मद वसीम

शारजाह वारियर्स: जॉनसन चार्ल्स, महीश तीक्षणा, टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुसल मेंडिस, सौरभ नेत्रवलकर, सिकंदर रजा और टिम डेविड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications