5 बड़ी T20 लीग का आपस में होगा टकराव, खिलाड़ियों की हालत होगी खराब; टीमों को भी हो सकता है नुकसान

Neeraj
मुंबई की फ्रेंचाइजी गत विजेता के रूप में उतारेगी (Photo Credit: X/@ILT20Official)
मुंबई की फ्रेंचाइजी गत विजेता के रूप में उतारेगी (Photo Credit: X/@ILT20Official)

ILT20 2025 schedule announced: UAE में होने वाली ILT20 का शेड्यूल घोषित हो चुका है। इसके तीसरे सीजन की शुरुआत 11 जनवरी से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। डिफेंडिंग चैंपियन एमआई एमिरेट्स पहले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। 9 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है और पूरे सीजन में कुल 34 मुकाबले होंगे। इस बार UAE के तीनों फेमस मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। दुबई में 15, अबु धाबी में 11 और शारजाह में आठ मैच खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट के साथ ही दुनिया की कई अन्य टी20 लीग भी खेली जानी हैं, जिससे खिलाड़ियों को मुसीबत हो सकती है।

Ad

जनवरी से फरवरी तक होगी खिलाड़ियों को मुसीबत

जनवरी से लेकर फरवरी तक दुनिया की लगभग सारी टी20 लीग का आयोजन होगा। BBL, BPL, सुपर स्मैश और SA20 जैसे टूर्नामेंट जनवरी में ही शुरु होंगे। कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लगभग हर लीग में डील साइन की है। अब ऐसे में जब सारे टूर्नामेंट्स साथ में ही चलेंगे तो खिलाड़ियों की हालत खराब होनी तय है। खिलाड़ियों को काफी अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है।

Ad

डेविड वॉर्नर को सिडनी थंडर ने अपना कप्तान बनाया है और दुबई कैपिटल्स ने भी उन्हें रिटेन किया है। यदि वॉर्नर की टीम BBL में नॉकआउट राउंड की ओर जाती है तो वह 27 जनवरी तक UAE वाली लीग में शामिल नहीं हो पाएंगे।

आखिर क्यों साथ में ही हो रही हैं टी20 लीग?

जैसे-जैसे टी-20 लीग की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे कार्यक्रम काफी पेचीदा होता जा रहा है। आगामी सीजन की बात करें तो फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी और मार्च से लेकर मई तक IPL की वजह से चार महीने का विंडो पूरी तरह ब्लॉक है। जून से सारे देशों का नया सीजन शुरु हो जाएगा जिसमें अधिकतर खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर होंगे।

ऐसे में इन लीग के लिए साल की शुरुआत ही सबसे बेहतर समय है। कुछ लीग का समय पहले से ही फिक्स था और अब कुछ ने मजबूरी में इसी विंडो में खुद को डालने का निर्णय लिया है। केवल IPL इकलौती लीग है जिसका विंडो तय है और सीजन हर बार निश्चित समय पर ही खेला जाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications