Cricket News - इमरान नजीर के पास सहवाग से ज्यादा टैलेंट था : शोएब अख्तर

इमरान नजीर
इमरान नजीर

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कई बयान से सबको चौंकाया है। इसी कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि इमरान नजीर के पास वीरेंदर सहवाग से ज्यादा टैलेंट था लेकिन उनके पास उतना दिमाग नहीं था।

Ad

शोएब अख्तर ने एक टीवी शो में कहा कि मुझे नहीं लगता कि सहवाग के पास जितना दिमाग था, उतना इमरान नजीर के पास था। लेकिन मुझे ये भी नहीं लगता कि इमरान नजीर जितना टैलेंट सहवाग के पास था। टैलेंट को लेकर दोनों खिलाड़ियों में कोई तुलना नहीं है।

ये भी पढ़ें: मेरे क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने उतना भरोसा मुझ पर नहीं दिखाया, जितना धोनी ने दिखाया : ड्वेन ब्रावो

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया कि उन्होंने सही तरह से इमरान नजीर का प्रयोग नहीं किया। अख्तर ने कहा कि अगर नजीर को सही तरीके से तैयार किया जाता और उन्हें सही सपोर्ट मिलता तो वो सहवाग से बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते थे। जब उसने भारत के खिलाफ ताबड़तो़ड़ शतकीय पारी खेली थी तो मैंने उनसे कहा था कि वो नजीर को लगातार खिलाते रहें लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।

अख्तर ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें अपने ब्रांड की देखभाल करना नहीं आता है। हमारे पास इमरान नजीर के रूप में सहवाग से बेहतरीन खिलाड़ी हो सकता था। उसके पास सारे शॉट्स थे और वो एक बेहतरीन फील्डर भी थे। हम उसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन हम नहीं कर पाए।

आपको बता दें कि इमरान नजीर पाकिस्तान के एक जबरदस्त बल्लेबाज थे। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ 8 टेस्ट मैच, 79 वनडे और 25 टी20 मैच खेले। इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने 427, 1895 और 500 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications