IN-W vs AU-W Dream11 Fantasy Tips: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच ग्रुप ए में शामिल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 13 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम का प्रयास सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के साथ आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत दोनों ही टीम के लिए काफी ज्यादा है।टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से हराकर नेट रन रेट को प्लस में कर लिया था और उसका इरादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखने का होगा। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की थी। इस तरह दोनों ही टीम जीत की राह पर हैं और आगे भी अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके खेमे में कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज टायला व्लामिन्क का चोटिल होना निश्चित रूप से बड़ा झटका है। व्लामिन्क का खेलना लगभग असंभव है, जबकि हीली को लेकर भी अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है। इसके बावजूद टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। दोनों टीम के बीच अभी तक टी20 में 34 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 25 और भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था।IN-W vs AU-W के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11 India Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंहAustralia Womenएलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, जॉर्जिया वैरहम, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, सोफी मॉलीन्यूक्स, मेगन शूटमैच डिटेलमैच - India Women vs Australia Women, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024तारीख - 13 अक्टूबर 2024, 7:30 PM ISTस्थान - Sharjah Cricket Stadium, Sharjahपिच रिपोर्टशारजाह स्टेडियम में शाम को शुरू होने वाले मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा सफलता हासिल की है। अभी तक शाम को खेले गए 5 मैच में से 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में एक बार फिर से टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला ले सकती है। दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाने के कारण गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा।IN-W vs AU-W के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestion #1: एलिसा हिली, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वैरहम, एश्ली गार्डनर, मेगन शूट, सोफी मॉलीन्यूक्स, रेणुका सिंहकप्तान - एश्ली गार्डनर, उपकप्तान - दीप्ति शर्माIN-W vs AU-W के बीच टी20 वर्ल्ड मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestion #2: एलिसा हिली, एलिस पेरी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, एनाबेल सदरलैंड, एश्ली गार्डनर, मेगन शूट, सोफी मॉलीन्यूक्स, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुरकप्तान - मेगन शूट, उपकप्तान - एश्ली गार्डनर