IN-W vs NZ-W Dream11 Tips: यूएई में गुरुवार से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। 4 अक्टूबर को भी दो मैच होने हैं, जिसमें दिन का दूसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है। इस मैच पर सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीम में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत दुबई के मैदान पर होनी है। टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में दोनों ही टीमों का यह पहला मैच भी है। इसी वजह से भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड का प्रयास भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत का होगा।हालिया फॉर्म की बात की जाए तो भारत ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद उसे फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, टीम ने अपने दोनों वार्म-अप मैच जीतकर अच्छी तैयारी का सबूत दिया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की हालत काफी खराब है। इस साल टीम ने अपने पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाए हैं, वहीं वार्म-अप मैचों में भी सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी और दूसरे में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीम के बीच खेले गए 13 मैचों में न्यूजीलैंड ने 9 और भारत ने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है।IN-W vs NZ-W के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11India हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डीNew Zealand सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेल गेज, ली कैस्पेरेक, जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमेरी मेयर, ली ताहुहुमैच डिटेलमैच - India Women vs New Zealand Women, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024, चौथा मैचतारीख - 4 अक्टूबर 2024, 7:30 PM ISTस्थान - Dubai International Cricket Stadium, Dubaiपिच रिपोर्टदुबई की पिच स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ प्रदान करती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं आएगी। स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा दिक्कत आ सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना नहीं है।IN-W vs NZ-W के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष (विकेटकीपर), सूजी बेट्स, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, सोफी डिवाइन, दीप्ति शर्मा, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, रोजमेरी मेयरकप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - सोफी डिवाइनDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष (विकेटकीपर), सूजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, सोफी डिवाइन, दीप्ति शर्मा, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, ली ताहुहु, रेणुका सिंह ठाकुरकप्तान - अमेलिया केर , उपकप्तान - दीप्ति शर्मा