Dream11 Fantasy Team: श्रीलंका में 19 जुलाई से महिला एशिया कप (Women's T20 Asia Cup) की शुरुआत हुई थी और अब 28 जुलाई को फाइनल में भारत का सामना मेजबान श्रीलंका (IN-W vs SL-W) के खिलाफ दाम्बुला में होगा। ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बाद भारतीय टीम ने एकतरफा सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था, वहीं अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के बाद श्रीलंका ने रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था।India और Sri Lanka के बीच अभी तक 24 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 19-4 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। हालाँकि फाइनल में भारत का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन मेजबान टीम अपने घर में बड़ा उलटफेर करके एशिया कप पर कब्ज़ा कर सकती है।IN-W vs SL-W के बीच एशिया कप टी20 फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIIndia Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तनुजा कँवरSri Lanka Womenचमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हासिनि परेरा, हर्षिता माधवी, विश्मि गुनारत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिल्हारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनि कुलासूर्यामैच डिटेलमैच - India Women vs Sri Lanka Women, एशिया कप टी20 फाइनलतारीख - 28 जुलाई 2024, 3 PM ISTस्थान - Rangiri Dambulla International Stadium, Dambullaपिच रिपोर्टDambulla में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 150 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी, क्योंकि बाद में लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है।IN-W vs SL-W के बीच एशिया कप टी20 फाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, चमारी अट्टापट्टू, कविशा दिल्हारी, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, उदेशिका प्रबोधनी, राधा यादव, रेणुका सिंहकप्तान - चमारी अट्टापट्टू, उपकप्तान - शैफाली वर्माDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, विश्मि गुनारत्ने, चमारी अट्टापट्टू, कविशा दिल्हारी, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, इनोशी प्रियदर्शनी, राधा यादव, रेणुका सिंहकप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - स्मृति मंधाना