अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा अपने नाम कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होने का मौका 

India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला (IND vs AUS) 9 मार्च से अहमदाबाद में होना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुँच चुकी है। दोनों ही टीमों के लिए अलग-अलग कारणों से यह मुकाबला काफी खास होने वाला है। वहीं, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास भी चौथे टेस्ट में एक खास उपलब्धि करने अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका रहेगा, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रनों के आंकड़े को प्राप्त किया है।

Ad

चेतेश्वर पुजारा के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 23 मुकाबलों में 51 से अधिक की औसत से 1991 रन दर्ज हैं और उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 9 रन की दरकार है। उनसे पहले पांच बल्लेबाजों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा किया है, जिसमें तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (3262), वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143) ने दो हजार से अधिक रन बनाये हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग (2555) और माइकल क्लार्क (2049) ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।

मौजूदा सीरीज में पुजारा ने अहम मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है लेकिन अभी तक एक बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं आई है। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 0, 31*, 1 और 59 का स्कोर बनाया है। ऐसे में पुजारा अहमदाबाद टेस्ट में जरूर बड़ी पारी खेलकर सीरीज का समापन करना चाहेंगे।

अहमदाबाद में भारत के लिये जीत है जरूरी

भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सीरीज जीत के लिए उन्हें बस मुकाबला हारना नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें जीत दर्ज करनी ही होगी, नहीं तो श्रीलंका के पास फाइनल में जाने का अच्छा मौका रहेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में जीत के बाद फाइनल में पहुँच चुकी है और उसे सिर्फ सीरीज को बचाने के लिए ही अहमदाबाद में जीत दर्ज करनी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications