IND vs AUS: वर्ल्‍ड कप में बेहतर प्रदर्शन को तैयार ग्‍लेन मैक्‍सवेल, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद भरी हुंकार

India Australia Cricket
ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने भारत के टॉप ऑर्डर के चार बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) के 4 विकेट की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने बुधवार को भारत (India Cricket Team) को तीसरे व अंतिम वनडे में 66 रन से मात दी। राजकोट में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हुई।

Ad

मैक्‍सवेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की और वो आगामी वर्ल्‍ड कप के लिए बहुत उत्‍साहित हैं।

प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत की और वापसी करने में कामयाब रहा। दक्षिण अफ्रीका दौरा निराशाजनक रहा। मगर संभवत: इससे चीजें बेहतर हुईं। मैं घर पहुंचा और इंजेक्‍शन लिया। फिर मैंने अपना रिहैब शुरू किया।'

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अच्‍छी जगह पर हूं। मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं इस वर्ल्‍ड कप में काफी तरोताजा होकर खेलने पहुंचा हूं। मैं मैदान पर प्रदर्शन के लिए काफी उत्‍साहित हूं।'

पता हो कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल का बल्‍ले से प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था। मैक्‍सवेल केवल 5 रन बना सके थे और उन्‍हें जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर डालकर क्‍लीन बोल्‍ड किया था। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने अच्‍छी भरपाई की और रोहित शर्मा (81), वॉशिंगटन सुंदर (18), विराट कोहली (56) व श्रेयस अय्यर (48) को अपना शिकार बनाया।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ तीसरे वनडे की जीत विशेष रही। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने लगातार पांच वनडे हारने के सिलसिले को तोड़ा। अब कंगारू टीम वर्ल्‍ड कप में अपना जलवा बिखेरने को बेकरार है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को भारत के खिलाफ चेन्‍नई में करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications