IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के हरभजन सिंह, कहा- "ऐसी पिच पर इतनी जल्दी नहीं कोलैप्स होना चाहिए था"

IND vs AUS 3rd Test Day 1
IND vs AUS 3rd Test Day 1

भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मजबूत भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह नहीं गिरना चाहिए था।

Ad

दरअसल, बुधवार, 1 मार्च को इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा एंड कंपनी महज 109 रन पर ही सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए और 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर पहले दिन के खेल की समीक्षा करते हुए भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा,

"जिस तरह से विकेट गिरे, मैं मानता हूं कि गेंद घूम रही थी और उछाल भी था लेकिन शॉट चयन थोड़ा बेहतर हो सकता था। इस तरह की पिच पर इस भारतीय बल्लेबाजी को इतनी जल्दी नहीं कोलैप्स होना चाहिए था।"

हरभजन को लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गलतियों का एहसास होगा अगर वे अपने आउट होने के तरीके पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा,

"अगर खिलाड़ी पवेलियन लौटने के बाद इसे देखते हैं या अभी बैठे हैं और इसके बारे में सोच रहे हैं, तो उन्हें खुद अपनी गलतियों का एहसास हो रहा होगा और वे बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे।"

गौरतलब है कि केवल दो भारतीय बल्लेबाज- विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) पहली पारी में 20 रन का आंकड़ा पार कर सकें। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने सर्वाधिक 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि नाथन लियोन (3/35) और टॉड मर्फी (1/23) अन्य सफल गेंदबाज रहे।

"रोहित शर्मा गेंदबाज पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे थे" - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने बताया कि रोहित शर्मा (12) और चेतेश्वर पुजारा (1) ने विपक्षी गेंदबाजों पर समय से पहले हमला करने का विकल्प चुना। उन्होंने बताया,

"रोहित शर्मा गेंदबाज पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें पहला ओवर देना चाहिए था। गेंद काफी घूम रही थी और उछल रही थी। पुजारा ने भी यही गलती की। वह गेंद की उछाल और स्पिन को जज नहीं कर सके।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि श्रेयस अय्यर, जो शून्य पर आउट हुए, वह भी अपने दृष्टिकोण में थोड़ा जल्दबाजी कर गए। उन्होंने कहा,

"श्रेयस अय्यर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। गेंद बाउंस नहीं हुई और यह सिर्फ दूसरी गेंद थी। अगर वह पहले ही 20 गेंदें खेल लेते तो उन्हें मुश्किल नहीं होती। भारतीय बल्लेबाज जल्दबाजी में दिखे और वह पिछले मैच में की फॉर्म को जारी रखना चाहते थे।"

हरभजन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बल्ले से बेहतर अनुशासन दिखाया। हालांकि, उनका मानना है कि भारतीय बल्लेबाज अपनी गलतियों से सीखेंगे और दूसरी पारी में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications