'इस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में भारत से प्रतिस्‍पर्धा करने वाली बात नहीं है', पूर्व दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर ने दिया बयान

India v Australia - 2nd Test: Day 3
भारत ने दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) को भारत (India Cricket team) के हाथों दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन 6 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके पहली पारी में 263 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर ऑलआउट हुई।

Ad

पहली पारी में 1 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (7 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) के सामने घुटने टेके और पूरी टीम 113 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया और चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में भारत को प्रतिस्‍पर्धा देने वाली बात नहीं है। हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज शुरू होने से पहले अपनी मानसिकता दर्शा दी थी कि उनका ध्‍यान पिच पर ज्‍यादा है।

भज्‍जी ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने दिखाया था कि उनकी मानसिकता क्‍या है। वो पिच और अश्विन को लेकर ज्‍यादा चिंतित थे। नागपुर में मैच शुरू होने से पहले वो हार गए थे। पहले मैच से उन्‍हें कोई विश्‍वास नहीं मिला। अब दूसरा टेस्‍ट भी तीन दिन के अंदर खत्‍म हो गया। ऑस्‍ट्रेलिया को अपने आप को आईने में देखकर पूछना चाहिए कि क्‍या उन्‍होंने वाकई अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लड़ाई नहीं की और साथ ही कहा कि उनका शॉट चयन बेहद खराब था।

हरभजन सिंह ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से ऑस्‍ट्रेलिया ने लड़ाई नहीं की। उनका शॉट चयन बेहद खराब था। वो पहले वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जैसी नहीं दिखी। मैं समझ सकता हूं कि परिस्थितियां काफी बदली हैं। हमने देखा कि पहली गेंद से स्पिन मिली। मगर उन्‍हें लड़ना चाहिए था। यह टेस्‍ट क्रिकेट है।'

भज्‍जी ने कहा कि इस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में भारत को प्रतिस्‍पर्धा देने वाली बात नहीं है और साथ ही कहा कि अच्‍छी पिच पर भी भारत इन्‍हें अच्‍छी तरह मात देगा। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'दूसरे टेस्‍ट में गेंद ज्‍यादा स्पिन नहीं हो रही थी, लेकिन यहां उछाल नहीं था। जब गेंद ज्‍यादा उछाल नहीं प्राप्‍त कर रही हो तो आपको एक योजना के साथ बल्‍लेबाजी करनी होती है। मुझे नहीं लगता कि इस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में भारत को प्रतिस्‍पर्धा देने की बात है। अच्‍छी पिच पर भी मेरे ख्‍याल से भारत उन्‍हें हरा देगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications