IND vs AUS: भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने दूसरे मुकाबले में रचा इतिहास, T20I फॉर्मेट में पहली बार किया अनोखा कारनामा 

India Australia Cricket
भारतीय ओपनर्स ने बेहतरीन शुरूआती दिलाई थी

तिरुवनंतपुरम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 26 नवंबर को खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और टॉप 3 बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को निशाना बनाया। टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और इस दौरान एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो T20I फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ चार बार ही अन्य टीमों के द्वारा देखने को मिली थी लेकिन भारत की तरफ से पहली बार ऐसा हुआ।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनका फैसला शुरूआती ओवरों में ही गलत नजर आने लगा। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने 5.5 ओवर में ही 77 रन जड़ दिए। इस दौरान जायसवाल ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 25 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाजों ने 29-29 गेंदों में अपने अर्धशतक जमाए। इशान 52 और गायकवाड़ 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह भारत के सभी टॉप 3 बल्लेबाजों ने पहली बार T20I में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया।

भारत के T20I इतिहास में पहला मौका रहा जब टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों ने यह खास कारनामा किया। इससे पहले अन्य चार टीमों ने ऐसा किया हुआ था।

Ad

आइये नजर डालते हैं जब T20I की एक पारी में टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50+ का स्कोर बनाया

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, एडिलेड, 2019
  • बरमूडा बनाम बहामास, कूलिज, 2021
  • कनाडा बनाम पनामा, कूलिज, 2021
  • बेल्जियम बनाम माल्टा, गेंट, 2022
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023

मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉप 3 बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में चार विकेट खोकर 235 रन बनाये, जो T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका सबसे बड़ा टोटल भी रहा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 191/9 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications