पैट कमिंस को दिग्‍गज क्रिकेट ने दी अहम सलाह, बोले- माँ का ध्‍यान रखो, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए वापस मत आओ

India v Australia - 2nd Test: Day 3
ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से स्‍वदेश लौटे हैं

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) के कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत (India Cricket team) के खिलाफ दिल्‍ली टेस्‍ट के बाद स्‍वदेश लौट गए थे। पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से घर लौटे थे। जानकारी के मुताबिक कमिंस की माँ गंभीर रूप से बीमार हैं और इस समय अस्‍पताल में भर्ती हैं।

Ad

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान के बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्‍ट से पहले टीम से जुड़ने की उम्‍मीद थी, लेकिन शुक्रवार को पुष्टि हुई कि वो तीसरे टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे और अपने घर में ही रहेंगे। पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने पैट कमिंस से गुजारिश की है कि वो ऑस्‍ट्रेलिया में अपने घर में रहें और बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारत न लौटे।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा कि पैट कमिंस के लिए चौथे टेस्‍ट में वापसी करने के लिए दरवाजे खुले हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्‍टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। एबीसी ऑनलाइन ने समर ग्रैंडस्‍टेंड के हवाले से बताया कि गिलेस्‍पी ने कहा कि कमिंस को अपने परिवार के साथ घर में रहने की अनुमति मिलनी चाहिए क्‍योंकि सीरीज पहले ही कंगारू टीम के हाथों से फिसल चुकी है।

गिलेस्‍पी ने कहा, 'अगर पैट कमिंस मुझे दोबारा भारत दौरे पर नजर नहीं आते हैं, तो मुझे हैरानी नहीं होगी। अगर मैं होता तो संभवत: उनसे कहता कि घर पर रुको। पूरे सम्‍मान के साथ कहना चाहता हूं कि सीरीज हाथ से फिसल चुकी है। हम सीरीज नहीं जीत सकते हैं। इस साल आगे सीरीज आनी है। ऐसे में पैट कमिंस के पास अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ समय बिताने का शानदार मौका है।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'ज्‍यादा जरूरी क्‍या है? अपने परिवार और दोस्‍तों व विशेषकर माँ के साथ ज्‍यादा समय बिताना, जो गंभीर रूप से बीमार है। या फिर सीरीज का चौथा टेस्‍ट जरूरी है, जिसमें आप पहले ही हार चुके हैं?'

गिलेस्‍पी ने कहा, 'कमिंस वैसे ही तीसरे टेस्‍ट में नहीं खेल पाएंगे। मुझे यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि टीम प्रबंधन पहले ही कमिंस से कह चुका हो कि हमें भारत में टेस्‍ट सीरीज में आपकी जरुरत नहीं है। अच्‍छे बेटे बनो। अच्‍छे भाई बनो। अपने परिवार के पास रहो। परिवार सबसे पहली चीज है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications