'ऑस्‍ट्रेलिया की टीम स्पिन पिचों के लिए तैयार नहीं', पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने जमकर लगाई लताड़

India v Australia - 2nd Test: Day 3
ऑस्‍ट्रेलिया मौजूदा चार मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है

भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को 6 विकेट से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पूर्व पीसीबी (PCB) अध्‍यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारतीय टीम को जीत का श्रेय दिया है।

Ad

रमीज राजा ने कहा कि भारतीय टीम की तीन दिन में जीत ने उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया की याद दिला दी, जो अपने घर में एशियाई टीमों पर पूरी तरह हावी रहती थी। उन्‍होंने कहा कि स्पिन के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन लचर था।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में केवल 31.1 ओवर में 113 रन पर समेट दिया। जडेजा ने सात जबकि अश्विन ने तीन विकेट लिए। दोनों स्पिनर्स ने पहली पारी में भी तीन-तीन विकेट लिए थे।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया का मैच जिस तरह खत्‍म हुआ, वो उसी प्रकार था, जैसे एशियाई टीमों का हाल पर्थ या ब्रिस्‍बेन में होता था। अब चीजें बदल गईं हैं। इससे दिखता है कि ऑस्‍ट्रेलिया स्पिन के खिलाफ खेलने को तैयार नहीं था। विशेषकर जब बात भारत में अच्‍छी टेस्‍ट क्रिकेट खेलने की हो तो।'

राजा ने आगे कहा, 'भारत को उसके घर में हराना नामुमकिन है। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों का स्पिन के खिलाफ लचर प्रदर्शन रहा। एक ही सेशन में 9 विकेट गिर गए। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया।'

राजा के मुताबिक अक्षर पटेल का अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुई। उन्‍होंने कहा, 'अक्षर पटेल की बल्‍लेबाजी की तारीफ करनी होगी। उन्‍होंने अहम समय पर यह पारी खेली। अश्विन के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत की वापसी कराई जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के पास विशाल बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था।'

राजा ने कहा, 'ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया मानसिक रूप से मजबूत नहीं है और उनमें तकनीकी खामी है। स्पिन के खिलाफ उनकी बल्‍लेबाजी बेहद खराब रही। बल्‍लेबाजों ने खराब शॉट्स खेले।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications