भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023 ) का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वहीं, इस मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया। अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल से गेंदबाजी करवाई। इसको लेकर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर पुजारा की एक तस्वीर शेयर की और एक मजेदार बात भी लिखी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के दौरान जब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तब भारतीय कप्तान ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और टीम इंडिया की ढाल कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा से गेंदबाजी कराने का फैसला किया और दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी भी की। अश्विन ने पुजारा का फोटो ट्वीट कर मजेदार रिएक्शन दिया है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, "मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?"Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Main kya karu? Job chod du? 1039698196Main kya karu? Job chod du? 😂 https://t.co/R0mJqnALJ6वहीं, अश्विन के इस ट्वीट पर चेतेश्वर पुजारा ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "नहीं.. यह सिर्फ नागपुर में 1 डाउन जाने के लिए थैंक्यू कहने के लिए था।"Cheteshwar Pujara@cheteshwar1Nahi. This was just to say thank you for going 1 down in Nagpur twitter.com/ashwinravi99/s…Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Main kya karu? Job chod du? 318212171Main kya karu? Job chod du? 😂 https://t.co/R0mJqnALJ6Nahi. This was just to say thank you for going 1 down in Nagpur 😂 twitter.com/ashwinravi99/s…भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीगौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 571 का स्कोर खड़ा किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान तय समय से पहले मैच खत्म करने पर सहमत हो गए और आखिरी टेस्ट ड्रॉ घोषित हुआ। इस तरह भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।टीम इंडिया ने कंगारू टीम को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हराया था लेकिन इंदौर में उन्हें हार मिली थी। बता दें कि इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अश्विन और रविंद्र जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।