इस समय सभी भारतीय क्रिकेट फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को शुरू होने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज आगामी गुरुवार से शुरू होगी जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। टेस्ट रैंकिंग में दो टॉप टीमें इस सीरीज में आमने-सामने होंगी और दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। अगर भारत (Indian Cricket Team) को अच्छा प्रदर्शन करना है तो काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैसा प्रदर्शन करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का भार अश्विन के कन्धों पर होगा और वह कंगारू टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। सीरीज को शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। इस बीच अश्विन का एक मजेदार ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा था कि, लड़कों को केवल एक चीज की जरूरत है और वह "बी" से शुरू होती है। अश्विन ने इस पर जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Border-Gavaskar Trophy 🤩 twitter.com/thecrazzyycat/…mahimaaa@thecrazzyycatboys only need one thing and that starts with "B"246122260boys only need one thing and that starts with "B"Border-Gavaskar Trophy 🏆🤩 twitter.com/thecrazzyycat/…सीरीज का नतीजा तय करेगा रविचंद्रन अश्विन का फॉर्म - रवि शास्त्रीभारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पीटीआई से बात करते इस बात को माना कि रविचंद्रन अश्विन का फॉर्म इस सीरीज का रुख तय करेगा। उन्होंने कहा,अगर अश्विन अच्छे फॉर्म में हुए तो वह सीरीज का नतीजा तय कर सकते हैं। वह विभिन्न परिस्थितियों में विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, लेकिन घरेलू परिस्थितियों में और भी घातक है। अगर गेंद को पिच से मदद मिलती है और घूमती है तो वह ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशान करेगा। ऐसे में आप नहीं चाहते कि वह जरूरत से ज्यादा सोचे और अलग-अलग चीजों का प्रयास करे। उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा और बाकी काम पिच करेगी। भारत में पिचों से काफी मदद मिलती है।