भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को संयुक्त रूप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। वहीं, मैच के बाद अश्विन-जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी अक्षय कुमार की मूवी राउडी राठौर का एक लोकप्रिय डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।अश्विन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आवाज में ‘एक तेरा.. एक मेरा..’ वाला सीन कर रहे हैं और बैकग्राउंड में डायलॉग बोला जा रहा है। वहीं, इसके बाद वीडियो के बैकग्राउंड में RRR का फिल्म का ऑस्कर विनिंग गाना 'नाटू-नाटू' भी बजता है। दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को भी उनका यह फनी वीडियो खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि चार मैचों की इस सीरीज में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कुल 47 विकेट झटके, जिसमें अश्विन ने 25 और जडेजा ने 22 कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया। पूरी सीरीज में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस भारतीय स्पिन जोड़ी के सामने टिक नहीं सका। इसी वजह से अश्विन और जडेजा को संयुक्त रूप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। वहीं, अश्विन इस सीरीज में 25 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दो बार 25 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 बनाए और 91 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से यह मुकाबला तय समय से लगभग डेढ़ घंटे पहले ड्रॉ घोषित हुआ।