"सूर्या टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं" - सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

सूर्यकुमार यादव को नागपुर में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है
सूर्यकुमार यादव को नागपुर में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले दो टेस्ट के लिए जब भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम शामिल किया गया, तो काफी चर्चा देखने को मिली। कुछ लोगों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं बताया लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सूर्या को टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार बताया है।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए छोटे प्रारूप में बहुत अच्छा किया है और उन्होंने हालिया रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी शिरकत करते हुए कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेली थी। हालाँकि, उन्हें अभी टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय XI में मौका मिल सकता है।

सचिन तेंदुलकर ने सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और केएल राहुल को एक ही श्रेणी का बताया और कहा कि ये तीनों किसी भी टीम में जगह बना सकते हैं। तेंदुलकर ने पीटीआई से कहा,

टी 20 और वनडे में प्रवेश करने से और अब टेस्ट टीम में, उन्होंने दुनिया भर में एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी है। जो भी सूर्या को फॉलो करता है, वे उसकी क्षमता और उसके सोचने के तरीके को पसंद करते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग होने वाला है। सूर्या टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखते हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ उनके जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। तीनों सक्षम खिलाड़ी हैं और मैं यहां कोई फैसला नहीं करना चाहता, लेकिन तीनों टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी नंबर 5 पर खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। उनके मुताबिक पांचवें नंबर पर जब आप खेलते हैं, खासकर अगर गेंद टर्न ले रही हो, तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है, जो स्पिन के खिलाफ सही शॉट खेलने में अच्छा हो। स्ट्रेट फॉरवर्ड बात करें तो इस नंबर पर सूर्या की मांग है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications