ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) अपने अगले दौरे (IND vs AUS) के लिए बुधवार को भारत रवाना हो गई है। हालाँकि, टीम के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) वीजा में विलंब के कारण स्क्वाड के साथियों के साथ उड़ान नहीं भर पाए। ऑस्ट्रेलियााई टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए रवाना हो गई। ख्वाजा के अब गुरुवार को भारत रवाना होने की उम्मीद जताई जा रही है।भारत दौरे के लिए वीजा मिलने में देरी को लेकर ख्वाजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार मीम शेयर किया है। मीम को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,मैं अपने भारतीय वीजा की प्रतीक्षा कर रहा हूं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ख्वाजा को बुधवार शाम तक वीजा मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद वह कुछ बाकी स्टाफ मेंबरों के साथ गुरुवार को भारत के लिए रवाना होंगे।वहीं अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का यह भारत दौरा 9 फरवरी से नागपुर में खेले वाले मुकाबले से शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली यह चार मैचों की सीरीज भारत के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम है।शानदार फॉर्म में हैं उस्मान ख्वाजावर्तमान समय में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने वार्षिक अवार्ड के विजेताओं का ऐलान किया जिसमें ख्वाजा ने शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता। इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया है। ख्वाजा ने वोटिंग अवधि के दौरान टेस्ट प्रारूप में 78.46 की आउट से 1020 रन बनाये जिसमें करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 195 रन की पारी भी शामिल है। भारत के खिलाफ भी ख्वाजा अपनी इस उम्दा फॉर्म को जारी रखने प्रयास करेंगे।